CBSE का इम्तेहान खतरे में बच्चो की जान
CBSE अर्थात सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, जो कि भारत की शिक्षा प्रणाली का एक अभिन्न अंग है, इसके बिना भारत की शिक्षा का उद्देश्य अधूरा है, इतना महत्वपूर्ण होने के कारण ही CBSE हमेशा अपने मन की करती है, जब परीक्षा करवाना है तो करवाती है नहीं करवानी तो नहीं करवाती।
सरकार की चुप्पी
भारत सरकार भी इसके फैसले को बिना सोचे सही मान लेते है, जो कि पूर्णतः गलत है। इस साल भी CBSE ने कुछ ऐसे फैसले को लिए है जिससे बच्चो की जान को खतरा है किन्तु भारत सरकार इस मामले पर चुप्पी साधे बैठे हैं।
CBSE कि मनमानी, सरकार की नाकामी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि CBSE इस साल कोरोना के इस गंभीर समस्या के बावजूद बच्चो के परीक्षा लेने के पक्ष में है, बच्चो के इतने बिरोध के बाबजूद इनके कानों में जू तक नहीं रेंगता, दरअसल सभी छात्र परीक्षा ना होने के पक्ष में है क्युकी इससे corona का संक्रमण फैलने का खतरा है, बच्चो की जान को खतरा है, बच्चो के माता पिता के जान को खतरा है, किन्तु सीबीएसई इस सभी बातों को नज़रंदाज़ करके परीक्षा लेने का रही है।
अगर इस परीक्षा से संक्रमण डर बड़ता है तो इसका जिम्मेदार कोन होगा? CBSE तो हर बार की तरह किसी बहाने से अपना पलरा झाड़ लेगी किन्तु बच्चो का क्या होगा, उनके माता पिता का क्या होगा, वह किसे जिम्मेदार मानेंगे?
सरकार उन्हें मुआवजा दे सकती है बच्चे नहीं
सरकार घर बच्चे बाहर?
अभी हाल ही में जो उच्च स्तरीय बैठक हुई है वो भी ONLINE हुए है, क्युकी इन्हे संक्रमण का डर है, इन्हे अपनी चिंता है, किन्तु बच्चो का क्या, उन्हें संक्रमण का खतरा नहीं है? बच्चो के जान की कोई कीमत नहीं है?
तीसरी लहर का कहर
अभी दूसरी लहर ख़तम नहीं हुई है और तीसरी लहर भी आने वाली है, इसमें बच्चो में संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है , ऐसे माहौल में बच्चो का घर से बाहर निकलना किस हद तक उचित है?
हमारे देश के नेता कहते है जान है तो जहान है, पर जब बात बच्चो की आती है जो की देश का भविष्य है तो उस वक्त ये सब बातें मात्र कहावत बनके क्यू रह जाती है?
IPL बच्चो से जरूरी?
IPL में तो खिलाड़ी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है , उनके मैच कैंसल करवा दिए जाते है, किन्तु देश के भविष्य, देश के बच्चे की सुरक्षा का क्या? उन्हें ऐसे ही मरने दे? बच्चो की ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं है? बच्चों के ज़िंदगी के साथ ऐसा खिलवाड़ कोई भी देशभक्त नहीं करना चाहेगा।
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳
Shi Hai,
ReplyDeleteHmm Exam Nhi Denge
👍
Delete